
किरकिरी के बाद डिप्टी CM अजित पवार के सोशल मीडिया प्रचार पर 6 करोड़ खर्च करने का फैसला महाराष्ट्र सरकार ने लिया वापस
ABP News
आदेश में यह कहा गया था कि प्राइवेट एजेंसी अजित पवार के ट्विटर, फेसबुक, ब्लॉगर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स देखेगी. चौंकाने वाली बात यह है कि इस आर्डर कॉपी में साफ तौर पर लिखा है कि खुद महाराष्ट्र सरकार की संचार व जनसंपर्क विभाग ना काबिल है.
कोरोना संकट की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले महाराष्ट्र में स्थिति भयावह बनी हुई है. कोरोना के चलते सबसे ज्यादा यहीं पर मौत हुई है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार की सोशल मीडिया पर छवि चमकाने के लिए 6 करोड़ रुपये प्राइवेट कंपनी पर खर्च करने के फैसले पर किरकिरी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इसे वापस ले लिया है. मीडिया में खबर आने क बाद डीएमसी ऑफिस ने प्रेस नोट जारी कर यह फैसला लिया.More Related News