
किम शर्मा और लिएंडर पेस की जोड़ी को एक्स ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे ने बताया बेकार, बोले- अगर ये सच है तो...
ABP News
लिएंडर पेस के साथ किम शर्मा के रिलेशन पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे ने दिलचस्प रिएशन देते हुए इस जोड़ी बेकार बताया है.
Harshvardhan Rane Reaction on Kim Sharma And Leander Paes Relation: बॉलीवुड अभनेत्री किम शर्मा एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार किम और लिएंडर पेस की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. अक्सर किम अपने अफेयर्स को लेकर खासा लाइमलाइट में रही हैं. ऐसे में अब किम के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की लिस्ट में शुमार अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने किम और लिएंडर पेस के रिलेशन पर दिलचस्प रिएक्शन दिया है. हर्षवर्धन और किम ने कभी भी अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया लेकिन अब किम और हर्षवर्धन ने किम और लिएंडर के रिलेशन पर ऐसी टिप्पणी कर दी है इसकी खूबल चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, ई टाइम्स से इस बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये अच्छी बात है अगर वो इसे खुद कंफर्म करते हैं लेकिन अगर ये सच है तो ये टाउन का हॉटेस्ट कपल तो नहीं साबित होने वाला."More Related News