
किम जोंग उन के शासन के 10 साल, कहां खड़ा है उत्तर कोरिया?
BBC
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सत्ता में एक दशक के बाद अपने पिता और दादा की तरह मज़बूत छवि गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. पर कितनी मिली है कामयाबी. देश का भविष्य क्या है.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन 17 दिसंबर को सत्ता में एक दशक पूरा कर रहे हैं. इसी दिन उनके पिता किम जोंग इल का निधन भी हुआ था.
किम जोंग उन उत्तर कोरिया के पवित्र 'पाएक्तू पर्वत रक्तवंश' के सदस्य हैं. कोरियाई प्रायद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत के नाम पर रखे गए इस पद का इस्तेमाल उत्तर कोरिया के सत्ताधारी वंश के लिए किया जाता है. उत्तर कोरिया इस समय किम जोंग उन के मज़बूत नियंत्रण में है.
हालांकि किम जोंग उन अपने पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग के साये में रहे हैं.जब वो सत्ता में आए थे तो कई विश्लेषकों ने आशंका ज़ाहिर की थी कि ये किम वंश का अंत भी हो सकता है क्योंकि उन्हें अनुभव नहीं था.
लेकिन अब एक दशक बाद किम जोंग उन ने आशंकाओं को ख़ारिज कर दिया है और अपना ऐसा व्यक्तित्व गढ़ लिया है जिसकी तुलना उनके पूर्ववर्ती शासकों से की जा सकती है.
सत्ता और देश पर उनकी पकड़ मज़बूत हो रही है. हालांकि उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां भी हैं. अपनी विरासत को और मज़बूत करने के लिए किम जोंग उन को इन चुनौतियों से निबटना होगा.