कितने पढ़े लिखे हैं आंध्र प्रदेश के नये मंत्री, कोई है पीएचडी तो किसी ने की है डॉक्टरी की पढ़ाई
ABP News
विधान परिषद से किसी को भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. नए मंत्रिमंडल का गठन पूरी तरह से जाति और समुदाय के आधार पर किया गया है, जिसमें 10 मंत्री पिछड़े वर्ग से नाता रखते हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया है. जिसमें 13 नए चेहरों 11 लोगों को फिर से मौका दिया गया है. आइये जानते हैं कि इस नई कैबिनेट के मंत्रियों की क्या योग्यता है और उन्होंने कितनी पढ़ाई की हुई है.
आपको बता दें कि रेड्डी की कैबिनेट के 25 मंत्रियों में से एक मंत्री ड़ॉक्टर हैं, दो मंत्री इंजीनियर हैं, तीन मंत्रियों ने पीएचडी की हुई है, पांच मंत्री ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है तो 9 मंत्री ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की हुई है. आपको बता दें कि इस पुर्नगठन के साथ ही जगन मोहन रेड्डी ने 30 मई, 2019 को किया अपना वादा निभा दिया है.