किआ EV6 को ऑस्ट्रेलियाई NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग
NDTV India
किआ EV6 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 90 फीसदी, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 87 फीसदी और कमजोर रोड यूजर प्रोटेक्शन में 64 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
किआ EV6 का ऑस्ट्रेलियाई NCAP (ANCAP) द्वारा क्रैश-परीक्षण किया गया है और इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ने पूरी पांच-सितारा सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. ऑल-इलेक्ट्रिक कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 38 में से 34.48 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 42.96 अंक हासिल किए. परीक्षणों ने आगे निष्कर्ष निकाला कि कार की रोड यूजर सुरक्षा को 64 प्रतिशत अंक मिले जबकि सुरक्षा सहायता फीचर्स को 88 प्रतिशत पर आंका गया. यह घोषणा भारत में कार के लॉन्च के कुछ दिन पहले ही आई है.
More Related News