
किआ सॉनेट ने एक साल से भी कम समय में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया
NDTV India
मेड-इन-इंडिया एसयूवी किआ इंडिया की कुल बिक्री में लगभग 32 प्रतिशत और सेगमेंट में लगभग 17 प्रतिशत का योगदान करती है.
किआ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सॉनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 1 लाख यूनिट की बिक्री का मील का पत्थर हासिल कर लिया है. सितंबर 2020 में लॉन्च की गई इस SUV ने अपनी कीमत और इसमे पेश किए जाने वाले फीचर्स के कारण बहुत ध्यान आकर्षित किया है. SUV ने लॉन्च के एक साल से भी कम समय में यह मुकाम हासिल किया है. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता का कहना है कि इसी अवधि के दौरान सॉनेट देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. मेड-इन-इंडिया एसयूवी किआ इंडिया की कुल बिक्री में लगभग 32 प्रतिशत और सेगमेंट में लगभग 17 प्रतिशत का योगदान करती है.More Related News