
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन ट्रिम दिखाया गया, जल्द होगा लॉन्च
NDTV India
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था. नया टॉप-एंड वेरिएंट नियमित सेल्टोस का अधिक आक्रामक दिखने वाला, डार्क-थीम वाला मॉडल है.
किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी - सेल्टॉस के एक नए टॉप-एंड वेरिएंट को दिखाया है. किआ सेल्टॉस एक्स-लाइन को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन रूप में प्रदर्शित किया गया था. दिखने में, सेल्टॉस एक्स-लाइन कई बदलावों के साथ आई है. इसमें एक नए डार्क थीम वाला पेंट जॉब है जो गनमेटल ग्रे में आया है. वहीं कई बाहरी स्टाइलिंग इंसर्ट में नारंगी हाइलाइट्स के साथ ब्लैक ग्लॉसी ट्रीटमेंट मिलता है. साथ ही एक नई चमकदार ब्लैक ग्रिल भी है और जबकि स्मोक्ड हेडलाइट्स भी देखी जा सकती हैं.More Related News