किआ मोटर्स ने बदला अपना नाम, अब से Kia India हुई पहचान
Zee News
डेढ़ साल में, किआ चौथा सबसे अधिक बिकने वाला कार ब्रांड और देश में 2,50,000 बिक्री के आंकड़े हासिल करने वाली सबसे तेज कार निर्माता के रूप में उभरा है.
नई दिल्ली: साल 2019 से भारत के कार मार्केट में धाकड़ एंट्री मारने वाली कंपनी किआ मोटर्स ने अपने आधिकारिक नाम में बदलाव किया है. अब किआ मोटर्स की भारतीय इकाई किआ इंडिया के नाम से जानी जाएगी. खुद किआ इंडिया ने ही इसकी जानकारी दी है. कंपनी का पूरा नाम अब किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हो गया है. किआ कोरिया की कार कंपनी है और पूरी दुनिया में अपनी खास डिजाइन्स के लिए जानी जाती है. कोरिया की ये कार कंपनी अबतक किआ मोटर्स के नाम से भारत में बिजनेस कर रही थी. भारत में आने वाले समय में किआ की योजना इसके डिजाइन, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स, डिजीटल सर्विस और नेटवर्क को बेहतर करने की है.More Related News