
किआ मोटर्स इंडिया ने सॉनेट और सेल्टोस के कुछ वेरिएंट्स की बिक्री रोकी
NDTV India
किआ के कुछ डीलरों के अनुसार, जिनसे हमने बात की, कार निर्माता ने सॉनेट के HTK Plus DCT पेट्रोल और HTK Plus ऑटोमैटिक डीज़ल वेरिएंट की बिक्री रोक दी है. वहीं सेल्टोस HTX Plus ऑटोमैटिक डीज़ल भी अब नही बिकेगा.
किआ मोटर्स इंडिया ने सोनट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के दो वेरिएंट और सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक वेरिएंट की बिक्री को बाज़ार में बंद कर दिया है. किआ के कुछ डीलरों के अनुसार, जिनसे हमने बात की, कार निर्माता ने सॉनेट के HTK Plus DCT पेट्रोल और HTK Plus ऑटोमैटिक डीज़ल वेरिएंट की बिक्री रोक दी है. वहीं सेल्टोस HTX Plus ऑटोमैटिक डीज़ल भी अब बाज़ार में नही बिकेगा. किआ मोटर्स ने अपने डीलरों को निर्देश दिया है कि वह 1 अप्रैल 2021 से इन वेरिएंट्स के लिए बुकिंग लेना करना बंद कर दें.More Related News