
किआ ने 2021 में बेची 25,000 से ज़्यादा सॉनेट SUV, तीन महीने में पार किया आंकड़ा
NDTV India
पिछले साल लॉकडाउन में छूट मिलने और बिक्री में महामारी के पहले जैसी तेज़ी आने के बाद किआ ने सॉनेट की 38,363 यूनिट बेचीं. जानें क्यों इतनी खास है कार?
किआ ने सितंबर 2020 में सॉनेट सबकॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था और अपनी कीमत के चलते इसने व्यापक तौर पर ग्राहकों को आकर्षित किया है. पिछले साल लगे लॉकडाउन में छूट मिलने और बिक्री में महामारी के पहले जैसी तेज़ी आने के बाद किआ ने सॉनेट की 38,363 यूनिट बेचीं. अब किआ ने ऐलान किया है कि साल 2021 के पहले तीन महीनों यानी जनवरी से मार्च के बीच सॉनेट की 25,000 यूनिट बेच ली हैं. बिक्री के ये आंकड़े दिखाते हैं कि सॉनेट को देश में कितना पसंद किया जा रहा है और इसके अलावा कंपनी नए लोगो के साथ भारत में नई कार लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है.More Related News