किआ ने 2 साल से भी कम समय में 1.50 लाख सॉनेट बेचने का आंकड़ा पार किया
NDTV India
किआ की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने सितंबर 2021 में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था.
दक्षिण कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में अपने मॉडल सॉनेट की 1.5 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं और उन्होंने 2 साल से कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. यह देश में किसी भी ब्रांड के लिए एक सराहनीय उपलब्धि है और किआ भारत में अपेक्षाकृत नया निर्माता है जो इसे और भी प्रभावशाली बनाता है. इसकी मूल कंपनी ह्यून्दे की भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ है और किआ को निश्चित रूप से उनकी सद्भावना से फायदा हुआ है. लॉन्च किए गए उत्पादों में भी समान आधार थे, जिससे वे चुनने के लिए एक व्यवहार्य और विश्वसनीय विकल्प बन गए.
More Related News