
किआ कारेंज़ की मुकाबले में खड़ी सभी कारों की कीमतों से तुलना
NDTV India
किआ कारेंज़ एमपीवी बाजार में अन्य एमपीवी जैसे मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी XL6, महिंद्रा मराज़ो, और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी
किआ इंडिया ने आखिरकार अपनी नवीनतम पेशकश किआ कारेंज़ एमपीवी के लिए कीमतों की घोषणा कर दी है, सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत ₹8.99 लाख से शुरू होकर सबसे महंगे वेरिएंट के लिए ₹16.99 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है. जो एमपीवी सेगमेंट में अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों से काम कीमत पर है. किआ कारेंज़ एमपीवी बाजार में अन्य एमपीवी जैसे मारुति सुज़ुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी XL6, महिंद्रा मराज़ो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी. हालांकि, किआ कारेंज़ 7-सीटर एसयूवी जैसे ह्यून्दे एल्कज़ार, महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी को भी टक्कर देगी.
More Related News