किआ इंडिया ने हासिल किया 3 लाख बिक्री का मुकाम, सबसे पहले छुआ यह आंकड़ा
NDTV India
कंपनी की कुल बिक्री में 66% हिस्सेदारी किआ सेल्टोस की है और यही मॉडल है जिसे 3 लाख बिक्री का आंकड़ा छुआ है. जानें कितनी बिकी किआ सबकॉम्पैक्ट SUV?
किआ इंडिया हमारे बाज़ार में बिक्री के मामले में सबसे ज़्यादा बढ़ने वाली कंपनी हो गई है, यहां तक कि भारतीय बाज़ार में ब्रांड सबसे तेज़ गति से 3 लाख कारें बेचने का मील का पत्थर कायम कर चुका है. देश में कामकाज शुरू करने के महज़ एक साल के भीतर कंपनी ने अपनी 2 लाख कारें बेची ली थीं और अब दो साल बाद कंपनी ने 3 लाख कारें बेचने का आंकड़ा छू लिया है. इसकी वजह किआ सेल्टोस और सॉनेट की बढ़ी हुई मांग है जिसके चलते कंपनी को इतनी दमदार ब्रिक्री देखने को मिली है. कंपनी की कुल बिक्री में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी किआ सेल्टोस की है और यही मॉडल है जिसे 3 लाख बिक्री का आंकड़ा छुआ है, वहीं 32 प्रतिशत बिक्री किआ सॉनेट सबकॉम्पैक्ट SUV की हुई है. कंपनी ने अबतक किआ कार्निवल एमपीवी की 7,310 यूनिट बेच ली हैं.More Related News