
किआ इंडिया की अनोखी पहल: पसंद नहीं आई तो वापस करें नई कार्निवल
NDTV India
किआ कार्निवल 'संतुष्टि गारंटी योजना' पहल निजी खरीदारों को खुश नहीं होने पर 30 दिनों के भीतर नई कार वापस करने की अनुमति देगी.
किआ इंडिया ने देश भर में कार्निवल एमपीवी ग्राहकों के लिए नई 'संतुष्टि गारंटी योजना' की घोषणा की है. अपनी तरह की पहली पहल कार के खरीदारों को डिलेवरी के 30 दिनों के भीतर इसे वापस करने की अनुमति देगी यदि वे खरीद से खुश नहीं हैं. कंपनी का कहना है कि यह ऑफर किआ कार्निवल के सभी वेरिएंट्स पर मान्य होगा. कंपनी कार की एक्स-शोरूम कीमत और वाहन के रजिस्ट्रेशन और लोन के लिए आई लागत का 95 प्रतिशत ग्राहक को लौटा देगी.More Related News