किंग इज बैक: 4 महीने बाद Shah Rukh Khan की इंस्टाग्राम पर वापसी, क्या बेटे की कांट्रोवर्सी के कारण लिया था ब्रेक ?
ABP News
Shah Rukh Khan Back on Instagram: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पूरे 4 महीने बाद सोशल मीडिया पर लौट आए हैं. शाहरुख खान ने हाल ही में पत्नी गौरी (Gauri Khan) के साथ वीडियो शेयर किया है.
Shah Rukh Khan Instagram Post: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लौट आए हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Instagram) ने बुधवार को पत्नी गौरी (Gauri Khan) संग एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इंस्टाग्राम पर वापसी के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शाहरुख (Shah Rukh Khan) के फैंस उनके पोस्ट पर किंग इज बैक...जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Son) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की कांट्रोवर्सी के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नया पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि ये एक प्रमोशनल पोस्ट है लेकिन फैंस इसे शाहरुख एक बार फिर से धमाकेदार वापसी बता रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) वीडियो में पत्नी गौरी (Gauri) के साथ दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एंट्री लग्जरी कार से होती है. जिसके बाद एक्टर सोफे पर बैठे टीवी की तरफ इशारा करते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर गौरी दिखाई देती हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने प्रमोशनल वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. शाहरुख ने लिखा, बहुत कम बार आप किसी ऐसे प्रोडक्ट से जुड़ते हैं जिसमें कला और टैक्नोलॉजी का मिश्रण होता है.