
कासगंज: रेप की कोशिश का वीडियो वायरल करने की धमकी से आहत BA छात्रा ने की आत्महत्या, 18 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
ABP News
कासगंज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ रास्ते मे छेड़खानी और रेप का प्रयाश की कोशिश के बाद लड़की का वीडियो वायरल करने से क्षुब्ध होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली है.
उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर देने से क्षुब्ध होकर अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना का एक बड़ा दुःखद पहलू ये भी है कि इतनी बड़ी घटना के 18 दिन तक कासगंज पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ राही है कि उसे घटना की सूचना ही नहीं दी गई. कल घटना के 18 दिन बाद कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे के आदेश पर इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर 7 आरोपियों के खिलाफ कासगंज थाने में रिपोर्ट लिखी गई. साथ ही अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 4 फरार हैं.More Related News