![कासगंज मामला: युवक की हिरासत में मौत के तीन दिन बाद ‘लापता’ लड़की मिली- पुलिस](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/11/Girl-silhouette-reuters-representative-.jpg)
कासगंज मामला: युवक की हिरासत में मौत के तीन दिन बाद ‘लापता’ लड़की मिली- पुलिस
The Wire
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक नाबालिग लड़की के 'गुमशुदगी' के सिलसिले में अल्ताफ़ नाम के युवक को हिरासत में लिया गया था, जहां उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया है कि लड़की 12 नवंबर को कासगंज रेलवे स्टेशन पर मिली.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक नाबालिग लड़की के ‘गुमशुदगी’ के सिलसिले में हिरासत में लिए गए युवक अल्ताफ की मौत के सप्ताह भर बाद यह लड़की मिल गई है.
इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने यह भी बताया कि 16 वर्षीय लड़की को सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था.
पुलिस ने बताया कि लड़की अल्ताफ की मौत के तीन दिन बाद शुक्रवार 12 नवंबर को कासगंज रेलवे स्टेशन पर मिली थी, सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को उसे परिवार को सौंप दिया गया.
कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, ‘लड़की को कासगंज रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद किया गया. हमने उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की थीं, हमने उसकी लोकेशन को ट्रैक किया. उसका मेडिकल परिक्षण करवाया गया था, जिसमें कोई भी चोट आदि नहीं पाई गई है. मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया गया है और मामले के विभिन्न पहलुओं की आगे जांच की जाएगी.’