
कासगंज: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने की BA छात्रा के सुसाइड मामले पर कार्रवाई की मांग, कहा- गिरफ्तारी नहीं हुई तो करूंगा पंचायत
ABP News
कासगंज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दलित लड़की के फांसी लगाकर सुसाइड करने के मामले में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कार्यवाही की मांग की.
कासगज़: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कासगंज पहुंचकर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दलित लड़की के साथ छेड़खानी, रेप के प्रयास के बाद उसका वीडियो वायरल करने के बाद लड़की के फांसी लगाकर सुसाइड करने के मामले में कार्यवाही की मांग की. उन्होंने कहा कि मामले में सात में से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं दो अभी भी फरार है जो लगातार परिवार को धमका रहे हैं.
चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि, मेरी पुलिस अधिकारियों से बात हुई उन्होंने गिरफ्तारी के लिए 7 दिनों का समय मांगा है. उन्होंने ये भी कहा कि, गिरफ्तारी नहीं हुई तो 10वें दिन से मैं कासगंज में पंचायत करूंगा और जबतक न्याय नहीं मिल जाता हमारी पंचायत जारी रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि, बहन बेटी के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.