कासगंज: बीजेपी नेताओं संग मारपीट का मामला, एसपी नेता समेत दरोगा पर लगे गंभीर आरोप
ABP News
कासगंज में एसपी नेता पर बीजेपी नेता और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं इस पूरे मामले में आरोपी पक्ष की मदद करने के दरोगा पर भी आरोप लगे गए है.
कासगंज जनपद के सहावर कस्बे में एसपी नेता और उसके परिजनों पर बीजेपी नेता और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय प्रमोद शर्मा के यहां बीती रात तीन चोर चोरी के इरादे से घुस गए जिनमें से दो भाग गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मुबीन को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस बीच चोर के पक्ष में अनेकों आरोपी पक्ष के लोग पहुंच गए और उन्होंने पीड़ित पक्ष को थाने में ही पुलिस के सामने धमकाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को एफआईआर की जाने पर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही थाने से निकलते ही पीड़ित परिवार के 5 सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी.More Related News