![काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ: जिन जोड़ियों को दर्शक असल ज़िंदगी में भी साथ देखना चाहते थे मगर ये हो ना सका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/0bfd49bc79c8028abca3f1f5433fc44e_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ: जिन जोड़ियों को दर्शक असल ज़िंदगी में भी साथ देखना चाहते थे मगर ये हो ना सका
ABP News
सलमान खान और ऐश्वर्या राय(Salman Khan and Aishwarya Rai) से लेकर जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु(John Abraham and Bipasha Basu) तक….ऐसी कई जोड़ियां थीं जिन्हें फैंस साथ देखना चाहते थे. लेकिन इनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया कि इन्हें अलग होना पड़ा और इनके साथ साथ फैंस के दिन भी टूट गए.
कई बार पर्दे पर कुछ जोड़ियां ऐसी बन जाती हैं जो दर्शकों के दिलों दिमाग पर इस कदर छाप छोड़ती हैं कि उन्हें रील ही नहीं रियल लाइफ में साथ देखने की इच्छा फैंस करते हैं. लेकिन वो कहते हैं न कि जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है और उसकी इजाजत के बिना पत्ता भी नहीं हिलता. इसलिए नीचे जमीन पर कुछ जोड़ियां बनी तो सहीं लेकिन रिश्ते में न बंध सकीं. अक्षय कुमार और रवीना टंडन(Akshay Kumar and Raveena Tandon)मोहरा से लेकर खिलाड़ियों का खिलाड़ी तक में ये जोड़ी नजर आई थी और धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. दोनों के परिवारों की रज़ामंदी से सगाई तक हो गई. इंडस्ट्री का ये वो कपल था जो दर्शकों के दिलों में भी जगह बना चुका था. लेकिन सगाई के कुछ समय बाद खबरें आईं कि दोनों का रिश्ता टूट गया. वजह थे अक्षय कुमार जिन्होंने रवीना से शादी करने से इंकार कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद रवीना ने इंटरव्यू में किया था.More Related News