काशी विश्वनाथ, शिरडी और महाकालेश्वर मंदिर में कैसे बनता है प्रसाद? तिरुपति के लड्डू विवाद के बीच आजतक की पड़ताल
AajTak
तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद पर मचे बवाल के बाद देश के तमाम बड़े मंदिरों में बहस छिड़ गई है कि क्या मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से अलग करने का सही वक्त आ गया है? इस बीच आजतक ने देश के बड़े मंदिरों में जाकर पड़ताल की कि वहां प्रसाद कैसे तैयार होता है.
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद (लड्डू) को लेकर CM चंद्रबाबू नायडू ने सवाल उठाए हैं. सीएम ने आरोप लगाया है कि जिस घी से लड्डू का प्रसाद तैयार किया जाता था, उसमें मछली के तेल और जानवरों की चर्बी की मिलावट पाई गई है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने कहा है कि जिस ब्लैक लिस्टेड सप्लायर के घी में मिलावट मिली है, उसे जगन मोहन सरकार के दौरान ठेका दिया गया था. इस घटना के बाद देशभर के बड़े मंदिरों के श्रद्धालुओं मे डर का माहौल बना हुआ है. आइए.. पता करते हैं कि देश के बड़े मंदिरों में कैसे प्रसाद बनता है. वहां शुद्धता का कितना ख्याल रखा जाता है.
तिरुपति मंदिर के बाद शिरडी साईंबाबा मंदिर का लड्डू प्रसाद भक्तों में बहुत प्रसिद्ध है. यहां सालाना तकरीबन 650 टन लड्डू प्रसाद 'नो प्रॉफिट नो लॉस' बेसिस पर वितरित किया जाता है, जबकि सालभर में 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को 350 टन लड्डू प्रसाद मुफ्त में वितरित किया जाता है. साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट के सीईओ ने लड्डू प्रसाद बनाते समय FSSAI की शर्तें फॉलो कर देशी घी, ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करने का दावा किया है.
शिरडी साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट के सीईओ गोरक्ष गाडीलकर ने कहा कि साईं भक्तों को दर्शन के बाद मुफ्त में बूंदी का प्रसाद दिया जाता है. सालभर में 2 करोड़ भक्त आते हैं. उन्हें 50 ग्राम प्रसाद दिया जाता है. जबकि 20 रुपए का पैकेट भी भक्तों को दिया जाता है, इसमें 2 लड्डू होते हैं. यह 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर वितरित किया जाता है. सालाना 650 टन लड्डू प्रसाद इसी आधार पर बेचा जाता है. लड्डू बनाते समय हाइजीन मेंटेन किया जाता है. fssai की सभी शर्तों का पालन किया जाता है. लड्डू में गाय का शुद्ध घी, चना दाल, इलायची का इस्तेमाल किया जाता है.
सिद्धिविनायक मंदिर में ऐसे बनता है प्रसाद
तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद पर मचे बवाल के बाद देश के तमाम बड़े मंदिरों में बहस छिड़ गई है कि क्या मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से अलग करने का सही वक्त आ गया है? अब बात करते हैं मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर की. जहां सालों से श्रद्धालुओं के लिए लड्डू और नारियल के प्रसाद बनाए जा रहे हैं. इन प्रसादों में कितनी शुद्धता है और किन-किन चीजों से यह बनाए जाते हैं, इस पर मंदिर ट्रस्ट की पदाधिकारी वीना पाटिल ने बात की.
वीना पाटिल ने बताया कि हम प्रसाद की शुद्धता का बहुत ध्यान रखते हैं. क्वालिटी से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाता है. लड्डू प्रसाद में गाय के घी का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बेसन, इलायची पाउडर और काजू-किसमिस का इस्तेमाल करते हैं. हमारा स्टाफ हाथ से लड्डू बनाता है और मशीन से पैकिंग की जाती है. ई-टेंडर के जरिए सामान खरीदा जाता है, लेकिन हमारी एक्सपर्ट की टीम वहां जाती है और पूरा निरीक्षण करती है. पहले सामान का सैंपल लिया जाता है, सैंपल क्लियर होने के बाद ही सामान की खरीद की जाती है. उन्होंने बताया कि हम लोग रोजाना 50 हजार लड्डू बनाते हैं. जब कोई उत्सव होता है तो इसकी संख्या रोजाना 70 हजार लड्डू तक जाती है.
गाजियाबाद की एक महिला की हत्या उसके पूर्व पति द्वारा की गई. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी पूर्व पत्नी मधु शर्मा को हरिद्वार ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को पत्थरों से दबा दिया गया. वीरेंद्र ने मधु को मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया था. हत्या का कारण मधु द्वारा अदालत में दायर किया गया गुजारा भत्ता का मुकदमा था. पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.