
काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानव्यापी मस्जिद में पुरातत्व विभाग की जांच के खिलाफ याचिका, जानें पूरा मामला
NDTV India
कोर्ट ने कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद में पुरातत्व विभाग से जांच कराकर यह पता लगाए कि वहां कोई मंदिर था कि नहीं और पूजा पाठ होता था या नहीं.
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक रिवीजन पिटिशन दाखिल किया है. यह पिटिशन ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बीते 9 अप्रैल को फास्ट ट्रैक कोर्ट के उस आदेश पर है, जिसमें कहा गया था कि ज्ञानवापी मस्जिद में पुरातत्व विभाग से जांच कराकर यह पता लगाए कि वहां कोई मंदिर था कि नहीं और पूजा पाठ होता था या नहीं. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रिवीजन पिटिशन में जिला अदालत के समक्ष यह बात रखी है कि उक्त अदालत को यह निर्णय देने का अधिकार ही नहीं था और 1991 का जो एक्ट है उसके तहत भी यह नहीं आता है, लिहाजा इसे फिर से सुनवाई कर इस पर रोक लगाई जाए.जिला अदालत ने इस रिवीजन पिटिशन के लिए 9 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.More Related News