काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या हैं ख़ास बातें
BBC
शिलान्यास के लगभग तीन साल बाद इस ड्रीम प्रोजेक्ट का ज़्यादातर काम पूरा हो गया है. जानिए इस प्रोजक्ट की ख़ास बातें क्या हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम का बनारस में सोमवार को लोकार्पण करेंगे. सात वार और नौ त्योहार की विशेषता का शहर बनारस इस लोकार्पण को लेकर ख़ासा उत्साहित है. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी इस कार्यक्रम को एक बड़े महोत्सव के रूप में तब्दील करने के लिए शहर को ख़ूब सजाया है.
माना जा रहा है कि जब ये महोत्सव ढलान पर होगा तो तब तक यूपी में माहौल चुनावी हो चुका होगा. ऐसे में जानकारों के मुताबिक मोदी और योगी सरकार की कोशिश है कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह से निकलने वाली हर तस्वीर धार्मिक माहौल के रंग से रंगी नजर आये और बनारस को पूरे देश के सामने धर्म और विकास के एक मॉडल के रूप में पेश किया जा सके, जिससे चुनावों पर इसका सकारात्मक प्रभाव दिखायी दे. यही कारण है कि सरकारी स्तर पर इस कार्यक्रम को बड़ा और भव्य रूप दिया गया है.
सन् 1669 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरोद्धार कराया था. उसके लगभग 350 वर्ष बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर के विस्तारीकरण और पुनरोद्धार के लिये 8 मार्च, 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का शिलान्यास किया था.
शिलान्यास के लगभग 2 साल 8 महीने बाद इस ड्रीम प्रोजेक्ट के 95 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है. माना जा रहा है कि इस पूरे कॉरिडोर के निर्माण में 340 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं. हालाँकि पूरे ख़र्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.