
काशी के अर्जुन ने तीरंदाजी में गाड़ दिये झंडे, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम
ABP News
वाराणसी के अर्जुन ने काशी का नाम दुनिभर में रोशन किया है. महज सात साल की उम्र में तीरंदाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर अपना गिनीज बुक में दर्ज करवा लिया.
वाराणसी: वाराणसी के छोटा लालपुर के रहने वाले अर्जुन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है. अर्जुन ने अगस्त 2020 में छह साल आठ माह की उम्र में अमेरिकी तीरंदाज माइक ट्रोना ओर ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप के रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कर काशी का नाम रोशन किया. महज सात सात की है उम्रMore Related News