कावासाकी इंडिया अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिल की कीमतें
NDTV India
हालिया लॉन्च BS6 निन्जा 300 अपने BS4 मॉडल के मुकाबले पहले ही रु 20,000 बढ़ी हुई कीमत के साथ बाज़ार में आई है. जानें किन बाइक्स की कीमतें बढ़ेंगी?
बाकी कार निर्माताओं की तरह कावासाकी इंडिया ने भी अप्रैल 2021 से भारत में अपनी मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. निन्जा 300, ज़ैड एच2 और कावासाकी जै़डएक्स-10आर की कीमतों में फिलहाल कोई इज़ाफा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने अपनी बाकी सभी मोटरसाइकिल की कीमतें रु 18,000 तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है. मसलन हालिया लॉन्च BS6 निन्जा 300 अपने BS4 मॉडल के मुकाबले पहले ही रु 20,000 बढ़ी हुई कीमत के साथ बाज़ार में आई है. इसकी तर्ज़ पर ज़ैडएक्स-10आर की कीमत रु 14.99 लाख है जो अपने BS4 मॉडल के मुकाबले करीब रु 11 लाख महंगी है और इसे लॉन्च हुए बामुश्किल 1 साल हुआ है.More Related News