
कालीचरण को रायपुर पुलिस ने आधी रात कैसे और कहां गिरफ़्तार किया
BBC
रायपुर पुलिस लगातार कालीचरण की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही थी, और फिर रात दो बजे पुलिस की टीम को कालीचरण नज़र आए.
बुधवार की रात अब गुरुवार में बदल चुकी थी. हर आहट के साथ, कान बाहर से आने वाली आवाज़ को सुनने के लिए बंद दरवाज़े पर टिक जाते थे.
घड़ी की सुई आधी रात को पार कर 3 के अंक तक पहुंचने वाली थी, उसी समय किसी गाड़ी के आने की आवाज़ आई.
बागेश्वर होम स्टे के मुख्य कमरे को पार कर, चार लोग दाखिल हुए और सामने के कमरे में ही बैठ गये. लेकिन भीतर के नारंगी रंग से पुते कमरों में एक, कमरा नंबर 109 की ओर बढ़ने से पहले ही वे घिर चुके थे.
अभिजीत सारग ऊर्फ कालीचरण, मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम पहुंची रायपुर पुलिस की गिरफ़्त में थे.
More Related News