!['काला दिवस' मनाने पर अड़े प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी- कानून हाथ में लेने पर होगी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/6128b6c5dcf6f634ec158e16cfb2e95d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'काला दिवस' मनाने पर अड़े प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी- कानून हाथ में लेने पर होगी कार्रवाई
ABP News
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले छह महीने से बैठे किसान आज काला दिवस के रूप में मनाएंगे. प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार हाल ही में पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दें.
नई दिल्लीः कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल शुरू हुए आंदोलन को आज यानि 26 मई को छह महीने पूरे हो गए हैं. इस मौके पर किसान संगठनों ने 'काला दिवस' मनाने की घोषणा की है. किसान संगठनों ने अपील की है कि कृषि कानूनों के विरोध में लोग आज अपने घरों, वाहनों, दुकानों पर काला झंडा लगाएं. किसान मोर्चा की ओर से किए गए इस आह्वान को कांग्रेस समेत 14 प्रमुख विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है. किसानों को मिला आप का साथMore Related News