
कालापन हटाकर गोरा बनाता है इस नमक का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल
Zee News
अगर आप अपनी रंगत निखारकर गोरा होना चाहते हैं, तो समुद्री नमक के पानी का इस तरह इस्तेमाल करें.
हर रसोई में कुछ मिले या ना मिले, लेकिन नमक जरूर मिलता है. समुद्री नमक हमारी त्वचा का निखार वापिस दिलाता है. इसमें प्रचुर मात्रा में सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे फायदेमंद मिनरल्स मौजूद होते हैं. जो किसी ना किसी मायने में स्किन को बेहतर बनाते हैं. आइए जानते हैं कि चेहरे से लेकर पैर तक गोरा बनने के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल कैसे करें. समुद्री नमक त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है?गोरा बनने के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल दरअसल, गोरा बनने से मतलब त्वचा में निखार लाना होता है. धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण त्वचा पर मृत कोशिकाएं रह जाती हैं, जो कि हमारी स्किन को दागदार और गहरा (कालापन) बनाती हैं. इन्हें हटाकर त्वचा की रंगत निखारने के लिए आप को एक्सफोलिएट करना चाहिए. आप समुद्री नमक और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और हल्के हाथों से त्वचा पर समाज करें. पेस्ट बनाने के लिए नमक की मात्रा ज्यादा रखें.More Related News