![कार बिक्री सितंबर 2021: निसान ने घरेलू बाज़ार में बेचे 2,816 वाहन](https://c.ndtvimg.com/2021-03/jv0f2fo_magnite_650x400_08_March_21.jpg)
कार बिक्री सितंबर 2021: निसान ने घरेलू बाज़ार में बेचे 2,816 वाहन
NDTV India
निसान इंडिया ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,816 इकाइयों की बिक्री की, जो सितंबर 2020 में बेची गई 780 इकाइयों की तुलना में 261 प्रतिशत की वृद्धि है.
निसान इंडिया ने सितंबर 2021 के लिए बिक्री संख्या जारी की है. कार निर्माता ने पिछले महीने निसान और डैटसन रेंज की 2,816 कारों की घरेलू थोक बिक्री की सूचना दी है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 780 इकाइयों की तुलना में 261 प्रतिशत की वृद्धि है. जापानी कार निर्माता ने पिछले साल इसी महीने 211 इकाइयों का निर्यात किया था, जो आंकड़ा इस बार 5,900 हो गया है. सितंबर 2021 में कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 8,716 कारों की रही. हालांकि, इस साल अगस्त में घरेलू बाजार में बेची गई 3,209 कारों की तुलना में महीने-दर-महीने की बिक्री में 13.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
More Related News