
कार बिक्री मई 2021: ह्यून्दे इंडिया ने घरेलू बाज़ार में 25,001 कारें बेचीं
NDTV India
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने मई 2021 में घरेलू बाजार में 263.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,001 कारें बेची हैं क्योंकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में सिर्फ 6,883 कारें बेची थीं.
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने मई 2021 में घरेलू बाजार में 263.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,001 कारें बेची हैं क्योंकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में सिर्फ 6883 कारें बेची थीं. वहीं कोरियाई कार निर्माता ने मई 2020 में निर्यात की गई 5,700 कारों की तुलना में पिछले महीने 5702 कारों का निर्यात किया है. कुल मिलाकर (घरेलू और निर्यात) कंपनी ने मई 2021 में पिछले साल बेची गई 12,583 कारों की तुलना में 30,703 कारों की बिक्री कर 144 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.More Related News