कार बिक्री नवंबर 2021: मारुति सुजुकी ने बिक्री में 9% की गिरावट देखी
NDTV India
मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2021 में 1,39,184 वाहनों की बिक्री की सूचना दी है, जो 2020 में इसी महीने की तुलना में 9 प्रतिशत की गिरावट है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता, मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2021 में 1,39,184 वाहनों की बिक्री की सूचना दी है. 2020 में इसी महीने के दौरान बेची गई 1,53,223 कारों की तुलना में, कार निर्माता ने साल-दर-साल 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी है. हालांकि, अक्टूबर 2021 में बेचे गए 1,38,335 वाहनों की तुलना में, मारुति सुजुकी ने महीने-दर-महीने 1 प्रतिशत से भी कम की मामूली वृद्धि देखी है. इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी ने उत्पादन पर मामूली प्रभाव डाला है, जिसने घरेलू बिक्री को प्रभावित किया है. हालांकि मारुति ने 21,393 इकाइयों के अपने उच्चतम मासिक निर्यात छुआ है.
More Related News