
कार बिक्री जून 2021: निसान इंडिया ने बेचीं 3,503 कारें
NDTV India
निसान इंडिया ने जून 2021 के लिए अपने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने 3,503 कारों की बिक्री की है.
निसान मोटर इंडिया ने जून 2021 में 3,503 वाहन बेचे हैं, जो कि जून 2020 में बेची गई 576 कारों से 508 प्रतिशत ज़्यादा है. ध्यान दें कि देश में अप्रैल से जून 2020 के दौरान सख्त तालाबंदी थी, जिसमें कारोबार मुश्किल से जून में फिर से शुरू हुआ था. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने लॉन्च के बाद से मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की 15,000 से अधिक इकाइयों की डिलीवरी की है. निसान का लक्ष्य अपने चेन्नई प्लांट में तीसरी उत्पादन शिफ्ट शुरू करना है ताकि बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सके.More Related News