
कार बिक्री जुलाई 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 6,055 कारें, दिखी मजबूत वृद्धि
NDTV India
कंपनी ने इस साल जून में 4767 यूनिट्स की बिक्री की थी और अब जुलाई में 27 फीसदी की अच्छी बढ़त दिखी है.
होंडा कार्स इंडिया ने जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में 6,055 कारों बेची हैं और 918 वाहनों का निर्यात किया है. कंपनी के लिए जुलाई महीने के लिए कुल बिक्री का आंकड़ा 6973 यूनिट्स का रहा है. इसकी तुलना पिछले साल की समान अवधि से करें और आप देखेंगे कि कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 5,383 कारें बेचीं थीं और 282 कारों का निर्यात किया था. यानि साल दर साल बिक्री में 12.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं कंपनी ने इस साल जून में 4,767 कारों की बिक्री की थी और जुलाई में 27 फीसदी की अच्छी बढ़त दिख रही है.More Related News