
कार बिक्री अक्टूबर 2021: मारुति सुज़ुकी ने दर्ज की 24.18 फीसदी की गिरावट
NDTV India
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले महीने सेमीकंडक्टर की कमी के चलते बिक्री में 24.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
सेमीकंडक्टर की कमी के मुद्दे ने कार कंपनियों के लिए त्योहारी मौसम का मज़ा खराब कर दिया है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता, मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बिक्री में 24.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने अक्टूबर में कुल 1,38,335 वाहनों की बिक्री की है जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,82,448 वाहनों की बिक्री हुई थी. वहीं घरेलू बिक्री के मामले में कार निर्माता ने अक्टूबर 2020 में बेची गई 1,72,862 कारों की तुलना में पिछले महीने देश में 117,013 वाहनों की बिक्री के साथ 32.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.
More Related News