कार पार्क करने में लगता है डर? मिनटों में ऐसे करें पार्किंग, सब कहेंगे आपको एक्सपर्ट
ABP News
क्या आप अपनी कार को पार्क करने में हिचकिचाते हैं? कुछ आसान से टिप्स के जरिए आप भी कार पार्किंग में एक्सपर्ट बन सकते हैं. जानें आसान स्टेप्स
कार चलाना सीखना जितना मुश्किल है, उससे भी ज्यादा मुश्किल काम एक गाड़ी को पार्क करना है. बड़े से बड़े ड्राइवर भी गाड़ी को मुश्किल जगहों पर पार्क करने में हिचकिचाते हैं. तंग जगह पर गाड़ी पार्क करते समय इसके टकराने का डर रहता है. हालांकि, कुछ आसान से टिप्स के जरिए आप भी कार पार्किंग में एक्सपर्ट बन सकते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही 5 टिप्स लेकर आए हैं.
1. पैरेलल पार्किंग स्लॉट ढूंढेंगाड़ी को धीरे-धीरे चलाएं और अपने लिए सही पार्किंग के लिए जगह ढूंढें. सबसे आसान नियम है कि पार्किंग की जगह आपकी गाड़ी की लंबाई से लगभग 4 फीट लंबी होनी चाहिए. इस दौरान अपनी गाड़ी का इंडिकेटर लगातार ऑन रखें. एक बार पार्किंग के लिए सही जगह मिलने के बाद आप गाड़ी रोक सकते हैं.