कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार, कपिल शर्मा को लगाया था करोड़ों का चूना
ABP News
Fraud Case: बीते साल कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया और उसके बेटे बोनिटो छाबड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. इस मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बोनिटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया है.
Fraud Case: साल 2020 में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भारत के सबसे पॉपुलर कार डिजाइनर और कार मोडिफिकेशन स्टूडियो 'डीसी डिजाइन' के संस्थापक दिलीप छाबड़िया और उसके बेटे बोनिटो छाबड़िया (Bonito Chhabria) समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. इस मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बोनिटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया है.
कपिल शर्मा ने बीते साल दिलीप, उनके बेटे बोनिटो और अन्य लोगों के खिलाफ 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कपिल शर्मा ने पिछले साल मुंबई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने दिलीप छाबड़िया के बेटे पर उनसे 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की आरोप लगाया था.