कार की बिक्री मार्च 2021: निसान ने बेचीं 4,012 कारें, वित्त वर्ष 2021 में 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की
NDTV India
निसान मोटर इंडिया ने 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए छह प्रतिशत से अधिक की बिक्री वृद्धि दर्ज की है, और मैग्नाइट की मज़बूत मांग बनी हुई है.
निसान मोटर इंडिया ने मार्च 2021 के महीने के लिए अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी की है और उसके मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने 4012 कारें बेची हैं. जापानी निर्माता ने 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए छह प्रतिशत की बिक्री वृद्धि की भी घोषणा की है. पिछले वित्त वर्ष की सकारात्मक बिक्री ऐसे समय में हुई है जब उद्योग कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण मुश्किल में था. हालांकि लॉकडाउन के चलते पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन त्योहारी मौसम के दौरान मजबूत रिकवरी देखी गई.More Related News