कार्यस्थल से जुड़ी दुर्घटना और बीमारियों के कारण हर साल 20 लाख लोगों की मौत, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा
ABP News
काम के लंबे समय की मजबूरी और कार्यस्थल पर वायु और ध्वनि प्रदूषण के कारण हर साल करीब 20 लाख लोगों की मौत हो रही है. संयुक्त राष्ट्र संघ की दो एजेंसियों की जारी रिपोर्ट में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है.
काम से जुड़ी बीमारियों और दुर्घटनाओं से हर साल करीब 20 लाख लोगों की मौत हो रही है. ये खुलासा संयुक्त राष्ट्र संघ की दो एजेंसियों की प्रकाशित रिपोर्ट में हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने पहली बार कार्यस्थल पर अलग-अलग मुश्किलों का सामना कर रहे कर्मियों पर संयुक्त रिपोर्ट जारी की है. रिसर्च में पाया गया है कि कार्यस्थल पर वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और काम की लंबी अवधि जैसे रिस्क फैक्टर कर्मचारियों की जिंदगी छीन रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी के दौरान होनेवाली बीमारियां और दुर्घटना मौत का कारण बन रही हैं.
20 लाख लोगों की काम संबंधी कारणों से होती है मौत