
कार्यसमिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- होगा सम्मान
ABP News
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक में सतपाल महाराज ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बात को सुना जाएगा. कार्यकर्ताओं का काम भी होगा और उनका सम्मान भी होगा.
Satpal Maharaj Rudraprayag Visit: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है वो कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आए हैं. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से गिले शिकवे भुलाकर पूरे मनोयोग के साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी से कराई कार्यकर्ताओं की वार्ताभारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की मंगलवार को तिलवाड़ा स्थित लाटा बाबा गेस्ट हाउस में बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बैटरी मोबाइल को चार्च करती है उसी प्रकार वो कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आए हैं. उनके दुख दर्द को सुनने आए हैं. महाराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी बात को सुना जाएगा. कार्यकर्ताओं का काम भी होगा और उनका सम्मान भी होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी वार्ता करवाई.More Related News