![कार्तिक आर्यन हुए कोरोना से संक्रमित तो अब तबु और कियारा आडवाणी के भी होंगे टेस्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-03/lqqvh9a_kiara-advani-tabu-kartik-aaryan_625x300_23_March_21.jpg)
कार्तिक आर्यन हुए कोरोना से संक्रमित तो अब तबु और कियारा आडवाणी के भी होंगे टेस्ट
NDTV India
रिपोर्टों के मुताबिक, तबु (Tabu) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) शूटिंग कर रहे थे. लेकिन जैसे ही कार्तिक आर्यन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके बाद से तबू और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के भी कोरोना टेस्ट कराए जाने की खबर है.
बॉलीवुड ने कुछ समय पहले ही शूटिंग करनी शुरू की है लेकिन फिल्मी सितारे लगातार कोरोना वायरस का शिकार होते जा रहे हैं. रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज वाजपेयी के बाद अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कार्तिक आर्यन इन दिनों 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' की शूटिंग कर रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. अब खबर आ रही है कि फिल्म में उनके साथ काम कर रहीं तबु (Tabu) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के भी कोरोना वायरस टेस्ट होंगे.More Related News