
कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में किया जा रहा है परेशान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
ABP News
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को पूरा करने में बिजी हैं. उन्हें फिल्म धमाका के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया की वजह से हमेशा हर जगह छाए रहते हैं. उनके लुक्स पर लाखों फैंस फिदा है. उनकी फिल्में फैंस को बहुत पसंद आती है. कार्तिक को हाल ही में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. कार्तिक ने बॉलीवुड में उन्हें परेशान करने वालों के बारे में बात की है. उनसे हाल ही में पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में उन्हें कोई परेशान कर रहा है. मुंबई में हाल ही में आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड 2022 हुए थे. जहां कार्तिक को बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड जीतने के बाद कार्तिक ने मीडिया से बातचीत की.
रेड कार्पेट पर जब कार्तिक से पूछा गया कि जब वह अपने बारे में नेगेटिव कमेंट पढ़ते हैं तो कैसा महसूस होता है. इस पर कार्तिक ने कहा- मैं ऐसे कमेट पढ़ता ही नहीं हूं.