
कारगिल विजय दिवस : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम की वजह से द्रास नहीं जा सके
NDTV India
Kargil Vijay Diwas News : प्रेसिडेंट कोविंद 2019 में भी बैड वेदर के कारण द्रास नहीं जा पाए थे. तब उन्होंने बादामीबाग में सेना के 15 कोर मुख्यालय में एक युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. वहीं वर्ष 2020 में महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं किया गया था.
कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ (Kargil Vijay Diwas) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का द्रास (Drass) में आयोजित कार्यक्रम रद्द हो गया है. राष्ट्रपति कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास जाने वाले थे. सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया.खबरों के मुताबिक, यह तीन साल में दूसरी बार है, जब राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खराब मौसम की वजह से कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के लिए द्रास नहीं जा सके. गौरतलब है कि करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने वीर जवानों को याद किया है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.More Related News