'काम खत्म... 30 लाख दो', सुपरस्टार दर्शन को आया था सुपारी किलर्स का कॉल, एक्ट्रेस को मिले मैसेज का भी खुला राज
AajTak
क्या आप यकीन करेंगे कि इंस्टाग्राम के तमाम कमेंट्स के बीच उस एक आपत्तिजनक कमेंट ने ही कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन तुगुदीपा और उसकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा को अपने एक फ़ैन का क़ातिल बना दिया? दर्शन और पवित्रा के फैन रेणुका स्वामी ने आखिर इंस्टा पर ऐसा क्या लिख दिया था?
वो साउथ के सुपरस्टार दर्शन का डाई हार्ड फैन था. 365 दिन उसे फॉलो किया करता था. यहां तक कि दर्शन की निजी जिंदगी में चल रहे उथल-पुथल से भी वो प्रभावित होता था. यही वजह है कि शादीशुदा होने के बावजूद जब फिल्म स्टार दर्शन ने अपनी को-एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के साथ नजदीकियां बढ़ाईं, तो वो पवित्रा के पीछे पड़ गया. सोशल मीडिया से लेकर पर्सनल लेवल पर वो पवित्रा को मैसेजेज करने लगा, और इनमें ज्यादातर मैसेज आपत्तिजनक होते थे. और इसी कड़ी में एक लास्ट मैसेज उसकी मौत की वजह बन गया. आखिर क्या था इस मैसेज में ऐसा?
अपोलो फॉर्मेसी में काम करता था रेणुका स्वामी इंस्टाग्राम पर डाली गई फिल्म एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा की एक रील... रील में पवित्रा का कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन तुगुदीपा के लिए प्यार का इज़हार... और फिर उसी इंस्टाग्राम रील पर आए लोगों के कमेंट्स और उन कमेंट्स पर पवित्रा गौड़ा का जवाब. उन कमेंट्स में कुछ ऐसे हैं, जिन्हें सही नहीं कहा जा सकता. वो आपत्तिजनक हैं. लेकिन आज के जमाने में सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स एक आम बात है. इंस्टाग्राम पर दर्शन और पवित्रा पर कमेंट करने वाले उस फैन की कुछ सीसीटीवी तस्वीरें सामने आईं हैं. वो तस्वीरें चित्रदुर्ग के अपोलो फॉर्मेसी की हैं, जहां वो फैन यानी रेणुका स्वामी काम किया करता था. और रेणुका स्वामी के जीते-जी वहीं उसकी आखिरी तस्वीरें हैं.
कमेंट्स ने सुपर स्टार को बनाया कातिल क्या आप यकीन करेंगे कि इंस्टाग्राम के तमाम कमेंट्स के बीच उस एक आपत्तिजनक कमेंट ने ही कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन तुगुदीपा और उसकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा को अपने एक फ़ैन का क़ातिल बना दिया? दर्शन और पवित्रा के फैन रेणुका स्वामी ने आखिर इंस्टा पर ऐसा क्या लिख दिया था कि कन्नड़ फिल्मों की ये स्टार जोड़ी खुद पर काबू नहीं रख सकी और दोनों ने मिल कर अपने एक गुमनाम फैन के खून से अपने हाथ रंग लिए? आपको ये सबकुछ बताएंगे. लेकिन पहले ये जान लीजिए कि आखिर इस फ़ैन के क़त्ल की साज़िश कैसे रची गई और उसके लिए दर्शन और पवित्रा ने अपने गुर्गों को कितने की सुपारी दी?
पवित्रा को फेक आईडी से किए गंदे मैसेजेस सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स सीधे दर्शन की पार्टनर और पत्नी पवित्रा गौड़ा को मिल रहे थे, जो पवित्रा को नागवार गुज़रे. पवित्रा ने ना सिर्फ इस बात की शिकायत दर्शन से की, बल्कि कमेंट्स करने वाले आदमी को सबक सिखाने के लिए भी उकसाया. बस, फिर क्या था किसी फिल्म के विलेन की तरह दर्शन ने अपने लोगों को काम पर लगा दिया और कमेंट करने वाले उस शख्स की पहचान पता करने का हुक्म दिया. असल में ये चित्रदुर्ग का रहनेवाला एक साधारण सा नौजवान रेणुका स्वामी था, जो अपोलो फार्मेसी में काम करता था. और यही रेणुका, पवित्रा को एक फेक आईडी से इंस्टाग्राम पर गंदे मैसेजेस भेज रहा था.
बेरहमी से रेणुका का कत्ल रेणुका स्वामी की पहचान साफ हो जाने पर दर्शन ने बेंगलुरु से करीब 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग के रहने वाले इस नौजवान को पकड़ने का काम अपने एक गुर्गे राघवेंद्र को सौंपा, जो चित्रदुर्ग में दर्शन के नाम से फैंस क्लब चलाता है. और बस इसी के बाद राघवेंद्र ने पहले धोखे से 8 जून को रेणुका को अगवा किया और फिर अगले दिन यानी 9 जून को बेंगलुरु के ही कामाक्षीपाल्या इलाके के एक गंदे नाले से रेणुका की लाश मिली. इस बीच रेणुका स्वामी को दर्शन-पवित्रा और उनके गुर्गों ने इतनी बुरी तरह टॉर्चर किया कि उसकी जान ही चली गई.
ज़रूर पढ़ें- करोड़ों की संपत्ति, अफसर भाई-बहन और खूनी साजिश... हैरान कर देगी एक्सीडेंट दिखने वाले इस कत्ल की कहानी
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.