काम की बात: कैसे बिना किसी परेशानी के हासिल करें इंश्योरेंस क्लेम, ये टिप्स आपके आएंगी काम
ABP News
Insurance claim: पॉलिसी खरीदना तभी सफल माना जाएगा जब आपका इंश्योरेंस क्लेम बिना किसी परेशानी के आपको मिल जाए. अक्सर देखा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों का इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होता है.
Insurance claim: आप जब कोई बीमा खरीदते हैं तो बीमा एजेंट आपको पॉलिसी के बारे में कई बड़े-बड़े दावे करता है. लेकिन पॉलिसी खरीदना तभी सफल माना जाएगा जब आपका इंश्योरेंस क्लेम बिना किसी परेशानी के आपको मिल जाए. अक्सर देखा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों का इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बताएंगे जो इंश्योरेंस क्लेम के रद्द होने की वजह बनते हैं.
टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ेंलोग आमतौर पर बीमा लेते वक्त कंपनी की ओर से दी गई टर्म्स एंड कंडीशन को नहीं पढ़ते हैं. यह एक बड़ी गलती है. आपको हर चीज को खुद चेक करना चाहिए. सभी पेपर्स ध्यान से पढ़ने चाहिए. आजकल बीमा कंपनियां इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारियां अपनी वेबसाइट्स पर भी डालती हैं. आप पोर्ट्ल पर भी नियम और शर्तों को जाकर पढ़ सकते हैं. बिना पूरा पढ़ें पॉलिसी से जुड़े डाक्यूमेंट्स पर साइन न करें. अक्सर बीमा एजेंट यह भी कहते हैं कि सिर्फ आप साइन कर दें बाकी सब मैं कर दूंगा. लेकिन आपको इस बात को नहीं मानना है बल्कि हर चीज अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही साइन करने हैं.