
कामिनी कौशल: हिंदी सिनेमा की सबसे उम्रदराज़ अभिनेत्री जो फ़िल्में नहीं देखतीं
BBC
1945 में अपना करियर शुरू करने वाली कामिनी कौशल ने हाल में अपनी 95वीं सालगिरह मनाई है. वे अपने जीवन के 75 वर्ष भारतीय सिनेमा को दे चुकी हैं.
सन 1950 के दशक में फ़िल्म 'बिराज बहू' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली ख़ूबसूरत अभिनेत्री कामिनी कौशल देश की सबसे ज़्यादा उम्र की अभिनेत्री हैं.
पिछले हफ़्ते 25 फ़रवरी को उन्होंने सादगी से मुंबई के अपने घर में अपने जन्म की 95वीं सालगिरह मनाई.
देश में कुछ अरसा पहले तक 93 से अधिक उम्र वाली फ़िल्मी हस्तियों में दिलीप कुमार, चंद्रशेखर वैद्य और लता मंगेशकर जैसे बड़े नाम भी हमारे बीच थे. लेकिन पिछले आठ महीनों में इन तीनों हस्तियों ने इस संसार को अलविदा कह दिया.
अब सिर्फ़ एक कामिनी कौशल ही हमारे पास हैं, जिनकी मौजूदगी भारतीय सिनेमा के सुनहरे दिनों का अहसास कराती हैं.
जन्मदिन से दो दिन पहले मैंने फ़ोन पर तबीयत का हालचाल पूछा तो वो बोलीं, "तबीयत अब क्या ठीक होनी है. ऐसे ही है तबीयत तो.''