![कामाख्या के रहस्य जान उड़ जाएंगे होश, यहां गिरी थी मां सती की योनि](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/18/807937-kamakhya.jpg)
कामाख्या के रहस्य जान उड़ जाएंगे होश, यहां गिरी थी मां सती की योनि
Zee News
कामाख्या मंदिर को सबसे पुराना शक्तिपीठ मन जाता है. और यह देवी मां कामाख्या को समर्पित है. कहा जाता है सती का योनि भाग कामाख्या में गिरा था. यह 51 शक्ति पीठों में से एक है. आइए जानते हैं इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में.
कामाख्या मंदिर को सबसे पुराना शक्तिपीठ माना जाता है और यह देवी मां कामाख्या को समर्पित है. कहा जाता है सती का योनि भाग कामाख्या में गिरा था. असम राज्य में स्थित यह मंदिर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर नीलांचल पहाड़ी पर है. हिंदु धर्म में अगर महिला को पीरिएड्स होते हैं तो वो कोई भी शुभ या धर्म का काम नहीं कर सकती. लेकिन असम में एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर पीरिएड के समय में भी महिलाएं मंदिर के अंदर जा सकती हैं. इस मंदिर का नाम है कामाख्या शक्तिपीठ. ये वो मंदिर है, जहां पर देवी की माहवारी के समय पूजा की जाती है. यानी की महिलाएं यहां अपने मासिक के दिनों में जा सकती हैं.More Related News