काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या 100 के पार, 13 अमेरिकी भी शामिल
The Wire
अफ़ग़ानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान के क़ब्ज़ा जमाने के बाद राजधानी काबुल स्थित हवाईअड्डे पर देश छोड़कर जाने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. इस दौरान बृहस्पतिवार को हवाईअड्डे और नज़दीक के एक होटल पर दो भयावह आत्मघाती हमले हुए हैं, जिसमें कम से कम 108 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 95 अफ़ग़ान नागरिक और 13 अमेरिकी शामिल हैं. हमले के बाद शुक्रवार को देश से बाहर जाने वालों के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं.
काबुल/वॉशिंगटन: अफगानिस्तान में बीते बृहस्पतिवार को दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा काबुल हवाई अड्डे के पास किए गए हमलों में कम से कम 108 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 95 अफगान नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं. Biden warns Kabul airport attackers: 'We will hunt you down' https://t.co/OfGYXyYyLm pic.twitter.com/nObzBNWdg9 Pentagon bracing for more attacks after troops killed at Kabul airport https://t.co/JxlFZZb7Ls pic.twitter.com/by256aeEWn 'I saw doomsday', says Kabul airport blast survivor https://t.co/1X5gD2otKD pic.twitter.com/aHeF2huWNk राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और उसके नजदीक एक होटल पर ये दोनों भयावह आत्मघाती हमले हुए हैं. बहरहाल शुक्रवार को देश से बाहर जाने वालों के लिए निकासी उड़ानें फिर से शुरू हो गईं. — Reuters World (@ReutersWorld) August 27, 2021 — Reuters World (@ReutersWorld) August 27, 2021 — Reuters World (@ReutersWorld) August 26, 2021 अफगानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद लोग देश छोड़कर जाने के लिए हवाई अड्डे पर जद्दोजहद कर रहे हैं, जब इन हमलों को अंजाम दिया गया है. अफगान और अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2011 के बाद से अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के लिए सबसे घातक दिन में, काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बृहस्पतिवार के बम धमाकों में कम से कम 95 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए.More Related News