काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान, वापस आए लोगों ने ABP न्यूज से बयां किया दर्द
ABP News
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी भारत के लिए फिलहाल कोई बड़ा खतरा भले ना दिखे लेकिन आने वाले दिनों में ये एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है.
नई दिल्ली: तालिबान के अफगानिस्तान में काबिज होने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई है, भारत, अमेरिका समेत दुनिया के ज्यादातर देशों को ये अंदेशा सताने लगा है कि हालात 20 साल पहले से भी ज्यादा बदतर हो सकते हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद वो सीरिया और इराक में अलकायदा से भी ज्यादा मजबूती के साथ उभरेगा. यही वजह है कि भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देश अफगानिस्तान में अपना दूतावास बंद कर अपने कर्मचारियों को वापस बुला रहे हैं, भारत में भी दूतावास के कर्मचारियों और वहां रह रहे 129 भारतीयों और अन्य यात्रियों को लेकर विमान भारत पहुंच चुका है, वहां से लौटे यात्रियों का कहना है कि वहां हालात बहुत खराब हैं.More Related News