![काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2F9b19131e-7e6c-4c46-b280-a86a5f920406%2Fbreaking.jpeg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची
The Quint
Latest-news-updates-16th-august Live
देश और दुनिया की तमाम खबरेंं यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट में. अफगानिस्तान में आए आपालकाल से लेकर दुनियाभर में चल रहे कोरोनाकाल से जुड़ी खबर आपको यहां मिलेगी. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)7:24 AM , 16 Augकाबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली में उतरीकाबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार शाम दिल्ली पहुंच गया। एआई 244 ने शाम 6.06 बजे उड़ान भरी थी। रविवार को काबुल हवाईअड्डे से जब तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी पहुंचे और वे अब सत्ता संभालने के करीब हैं।7:24 AM , 16 Augमिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1 मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 48,711 है जिसमें 9,836 सक्रिय मामले, 38,693 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 182 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभागADVERTISEMENT...More Related News