काबुल से बस 50 किलोमीटर दूर तालिबान, पूरे अफ़ग़ानिस्तान में तबाही, अफ़रातफरी
BBC
तालिबान काबुल के क़रीब पहुंच गए हैं. जंग से बचने के लिए लोग अपना घरबार छोड़ भाग रहे हैं. जाने शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान में क्या-क्या हुआ?
तालिबान विद्रोहियों ने शुक्रवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर क़ब्ज़ा कर लिया है. तालिबान लड़ाके काबुल की सीमा से लगी लोगार की प्रांतीय राजधानी फूल-ए-आलम में भी घुस गए हैं. इसे तालिबान की बड़ी जीत माना जा रहा है क्योंकि लोगार से काबुल सिर्फ़ 50 किलोमीटर दूर है और यहां से काबुल केवल दो घंटे में पहुंचा जा सकता है. जहां एक ओर तालिबान लड़ाके अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं, काबुल पहुंच रहे शरणार्थियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को तालिबान ने जिस आक्रामकता से अपने अभियान को आगे बढ़ाया, उसके बाद काबुल समेत पूरे अफ़ग़ानिस्तान में अफ़रातफ़री मची हुई है.More Related News